Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां भावनपुर थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने चाचा के खाली मकान में जाकर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम आसिम अब्बासी है। आत्महत्या करने से पहले आसिम ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह अपने भाइयों पर पुलिस से सेटिंग कर बार-बार परेशान करने का आरोप लगा रहा है। उसके बाद अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को जमीन के हिस्से किस प्रकार करने हैं और किसको जमीन देनी है वो सब बता रहा है।
Meerut News : जानें क्या है भाइयों के बीच का विवाद ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आसिम और उसके दो भाई आमिर व समद के बीच 150 गज के मकान को लेकर झगड़ा चल रहा है। इसी मामले को लेकर चार दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी। जिसकी शिकायत थाना भावनपुर में की गई। घटना के दिन दोपहर 12 बजे आसिम ने पत्नी दिलकशी को वापस आने की बात कहकर घर से निकला और पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा। फिर चाचा फरजन के खाली मकान में जाकर बरामदे में खुद को गोली मारकर मौते के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपये बरामद किए है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। मोबाइल से भेजे गए मैसेज की भी जांच की जा रही है।
Meerut News : पुलिस से छिपता हुआ फिर रहा था आसिम
आपको बता दें कि 22 साल के आसिम अब्बासी प्रोपर्टी डीलर का काम करता था आसिम दो भाई आमिर व समद है। तीनों में मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में तीनों भाइयों में चार दिन पहले मारपीट हो गई थी। मारपीट में मृतक आसिम पर गोली चलाने का आरोप लगा था। पुलिस ने आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। तभी से आस पुलिस से छिपता हुआ फिर रहा था इसी के चलते टेंशन में आने के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही और घर से निकल गया। आसिम अपने चाचा फरजंद के खाली मकान में पहुंचा और तमंचे से खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़े…
