Lokhitkranti

Ghaziabad News: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में जनता की आवाज़ बुलंद, DM ने दिए सख्त निर्देश

Ghaziabad News

Ghaziabad News: कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा प्रतिदिन की तरह जनसुनवाई की जा रही हैं।जिलाधिकारी ने इस जनसुनवाई सभा में प्रत्येक दिन प्रार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

जन सुनवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

Ghaziabad News: समस्या के समधान की कही बात

जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना व समझा ।उन्होंने प्रार्थियों से जाना कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस सम्बंध में कोई प्रार्थना पत्र दिया गया था अथवा नहीं। उन्होने सभी प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समाधान कराया जायेगा।इस दौरान एक दिव्यांग ने बिजली बिल अधिक होने के कारण जिलाधिकारी से कहा कि उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है और वह इतना बिल का भुगतान नहीं कर सकता।

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: किसानों ने पूर्व भुगतान के लिए कहा

किसानों द्वारा चीनी मिल से दीपावली से पूर्व शेष गन्ना भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया गया।जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र भुगतान कराने हेतु आवश्वस्त किया।इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित अन्य द्वारा नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह सहित अन्य के माध्यम से स्वागत किया गया।

Ghaziabad News: पूर्व सैनिकों की लिस्ट बनाने का आदेश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निवासरत सभी पूर्व सैनिकों का विस्तृत विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने कहा कि यदि कोई पूर्व सैनिक कार्य करने का इच्छुक हो, तो उसकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार नियोजन की व्यवस्था की जा सके। इस दौरान एक वृद्ध दम्पत्ति द्वारा अपने पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी कि उसने बेईमानी से पूरी जमीन अपने नाम करवा दी है और उन्हें रहने—खाने को भी नहीं दे रहे हैं।

Ghaziabad News: शिकायत में ढिलाई न बरतने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को इस सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि हर शिकायत का प्राथमिकता के साथ स्वतंत्र व पारदर्शिता के साथ निस्तारण करायेंगे। इस सम्बंध में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत या प्रार्थना पत्र के निस्तारण में हिला—हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट व जिलासूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-Read More: Hapur News: हापुड़ में 2 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?