यह है पूरा मामला
सोमवार सुबह करीब 5 बजे एसजेएम (SJM) हॉस्पिटल के पास कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है। कि हादसा तड़के का है। उस समय एक तेज रफतार कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी।
सड़क पर गई जान
सड़क हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही समय में घटना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृत युवक के परिजनों को दी गई। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते इस सड़क पर वाहनों का दवाब भी अधिक होता है, जिसके चलते सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बन गई।
ट्रेफिक जाम
बहुत देर की मश्क्कत के बाद जाम खुलवाया गया। लेकिन आज सोमवार होने के कारण ट्रैफिक लोड बहुत अधिक होने के कारण अभी भी जाम लगा हुआ है। गाड़ियों की तस्वीर धीरे-धीरे चलती हुई नजर आई। बता दें कि सड़क दुर्घटना के बाद गाजियाबाद की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुचे गई। जिसके बाद जाम को हटाया गया।
