Weather Change : गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है, लेकिन साथ ही शहर में जलभराव और जाम की समस्या भी बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह से ही गाजियाबाद में भारी बारिश का दौर जारी है।
दोपहर को झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। मेरठ से सटे मोदीनगर क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर के कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा और कई जगह पानी भरा होने से आवागमन बाधित हुआ।
Weather Change : 12 मिलीमीटर दर्ज हुई बारिश
पिछले रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। बुधवार और गुरुवार को भी रुक-रुककर हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बनी रही। शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में फिर तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गाजियाबाद के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, और बागपत जैसे आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Change : न्यूनतम 25.5 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
लगातार बारिश के कारण तापमान में भी कमी देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी, जिससे अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात का तापमान कम होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, और रात में ओस की मात्रा भी बढ़ गई है।
Weather Change : सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान
बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बनाया, वहीं शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान हैं। कई जगहों पर लोग छाता लगाकर या बच्चों को गोद में लेकर जलभराव वाले क्षेत्रों से गुजरते नजर आए। शहर की प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा, जिससे लोगों का समय और धैर्य दोनों की परीक्षा हुई।

Weather Change : 30 और 31 अगस्त तापमान गिरने के आसार
मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। 30 और 31 अगस्त को तापमान में और कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून का असर एनसीआर में 20 सितंबर तक बना रहेगा। सितंबर के पहले सप्ताह से उमस भरी गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- TB Free Program : क्यूब रूट फाउंडेशन का सराहनीय कदम, 5वें माह भी दिया TB रोगियो को पोषाहार