Vardan Multispeciality Hospital : गाज़ियाबाद में वरदान सेवा संस्था द्वारा संचालित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित किया।
इस अवसर पर भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों और स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।
Vardan Multispeciality Hospital : निःशुल्क जांच और ऑपरेशन
शिविर में निःशुल्क ओपीडी, हड्डियों की जांच, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी एवं एक्स-रे पर विशेष छूट, निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी तथा निःशुल्क जनरल सर्जरी कैम्प का आयोजन हुआ। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान 447 मरीजों का पंजीकरण कर जांच की गई। विशेष रूप से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और हड्डियों की जांच को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। शिविर में 5 मरीजों का निःशुल्क दूरबीन द्वारा पथरी का ऑपरेशन भी किया गया।

Vardan Multispeciality Hospital : सम्मानित अतिथि और प्रबंधन की प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय महावर रहे। उन्होंने कहा कि वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बीते एक दशक से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का स्तंभ बना है। गरीब और जरूरतमंद मरीजों को यहां निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर वरदान सेवा संस्थान और हॉस्पिटल प्रबंधन के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि यह स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि सेवा का संकल्प है। आने वाले समय में अधिक आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला को निरंतर जारी रखा जाएगा। संस्था ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए संदेश दिया कि “स्वास्थ्य सेवा ही सच्ची सेवा है।”
यह भी पढ़े- UPSSSC: गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न, धारा 144 लागू