Shobha Yatra 2025: प्रजापति समाज द्वारा भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती के पवन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन रविवार, 13 जुलाई को प्रात: 11 बजे गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान से आरंभ होगा।
आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और परम्पराओ को सशक्त रूप देना है। शोभा यात्रा में भगवान दक्ष प्रजापति की झांकियों, भक्ति गीतों के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक सन्देश देने का प्रयास किया जाएगा। यह शोभा यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है
Shobha Yatra 2025: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मिला आमंत्रण
इस अवसर पर प्रजापति समाज ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया है, ताकि वे इस कार्यक्रम की गरिमा और सामाजिक उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा सकें।

आयोजन संयोजक मुकेश प्रजापति ने कहा कि यह शोभा यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। हमारा उद्देश्य है कि मीडिया इस ऐतिहासिक अवसर को अपने शब्दों और कैमरों के माध्यम से हर वर्ग तक पहुँचाए।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी देखने को मिलेगी। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। संपर्क करने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है, जो है मुकेश प्रजापति – 9871733507
लेखक – पलक सागर
यह भी पढ़ें :- Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा, कार से टक्कर के बाद कांवड़ियों ने की मारपीट