Lokhitkranti

Ghaziabad News: साहिबाबाद बनेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल हब, यूपीसीडा की 150 करोड़ की अधोसंरचना क्रांति

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक दृष्टिकोण के अनुरूप, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (साइट-4) में नागरिक अधोसंरचना को विश्वस्तरीय बनाने हेतु बहुआयामी परियोजनाओं को तेज़ी से अमल में लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में यूपीसीडा द्वारा साहिबाबाद को एक आधुनिक और निवेशक हितैषी औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

प्रमुख अधोसंरचना कार्य प्रगति पर

Untitled design 2025 06 26T145812.607

 

Ghaziabad News: सड़क एवं जल निकासी कार्य

1. ₹15 करोड़ की लागत से सीमेट कंक्रीट (CC) सड़कों, आरसीसी नालियों और पेवर ब्लॉक्स का निर्माण किया जा रहा है।
2.  ₹10.5 करोड़ की लागत से ब्रिज विहार ड्रेन पर पुलिया निर्माण का कार्य जारी है।
3. ₹3 करोड़ की लागत से नालियों की डी-सिल्टिंग कर जल निकासी को दुरुस्त किया जा रहा है।
4. ₹15 करोड़ के निवेश से विभिन्न परिसरों में सड़क एवं जल निकासी उन्नयन कार्य प्रगति पर हैं।

औद्योगिक द्वार निर्माण

Untitled design 2025 06 26T150020.139

Ghaziabad News: 1. ₹1.2 करोड़ की लागत से दो भव्य औद्योगिक प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा और पहचान दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नई पहल

Untitled design 2025 06 26T150205.790

Ghaziabad News: यूपीसीडा ने साहिबाबाद (साइट-4) में ₹6 करोड़ की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए ठेकेदार नियुक्त किया है।
इस पहल के तहत घर-घर से कचरा एकत्र करना, उसका पृथक्करण, परिवहन और नगर निगम के केंद्र में पर्यावरणीय मानकों के अनुसार निपटान किया जाएगा।
यह कार्यक्षमता साहिबाबाद को स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अनुकूल औद्योगिक क्षेत्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

94.86 करोड़ की प्रस्तावित परियोजनाएं

Untitled design 2025 06 26T150320.740

 

 

Ghaziabad News: 1. सौर ऊर्जा मार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण

2. आंतरिक व बाह्य जल निकासी प्रणाली का उन्नयन, इन प्रस्तावित कार्यों की योजना और क्रियान्वयन प्रक्रिया प्रगति पर है।

औद्योगिक पुनर्जागरण की ओर साहिबाबाद

Untitled design 2025 06 26T150714.242

Ghaziabad News: साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र जो 2750 एकड़ में फैला हुआ है, पहले नगर निगम के अधीन था, लेकिन 1 अप्रैल 2025 से इसका दायित्व यूपीसीडा को सौंपा गया है। इसके बाद से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए IIT विशेषज्ञों और डिज़ाइन व लैंडस्केप कंसल्टेंट्स की मदद से विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

Untitled design 2025 06 26T151031.345

Ghaziabad News: यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी ने कहा,”हमारा उद्देश्य एक ऐसा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है जो आधुनिक, सुलभ और निवेशकों के लिए अनुकूल हो। साहिबाबाद में चल रहे यह परियोजनाएं ‘Ease of Doing Business’ को साकार करेंगी और क्षेत्र में विकास व रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?