Lokhitkranti

Ghaziabad News: 50 साल पुरे होने पर रोटरी क्लब साहिबाबाद ने मनाई गोल्डन जुबली

Ghaziabad News: रोटरी क्लब साहिबाबाद ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली चार्टर डे समारोह का आयोजन दिनांक 17 जून 2025 को एनडीआरएफ ऑडिटोरियम, गाजियाबाद में भव्य रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6:30 बजे हुआ।

इस अवसर पर रोटरी वर्ष 2024-25 के लिए थैंक्सगिविंग सेरेमनी आयोजित की गई तथा आगामी रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का इंस्टॉलेशन समारोह भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में “भारत-पाकिस्तान के वर्तमान संबंधों” पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अजय सिंह रहे। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामयिक परिप्रेक्ष्य में अपनी विशेषज्ञ राय साझा की।

इस गरिमामय अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा एवं उनकी डिस्ट्रिक्ट टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नवगठित कार्यकारिणी में:

Untitled design 2025 06 19T142642.322

रोटेरियन शलभ अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष

रोटेरियन आर. पी. महेश्वरी को सचिव

रोटेरियन विभा सिंह को कोषाध्यक्ष

के रूप में चुना गया।

Untitled design 2025 06 19T143222.970

इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा वर्ष 2024-25 में एक करोड़ रुपये से अधिक के कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं, जो समाज सेवा की दिशा में क्लब की सशक्त भूमिका को दर्शाता है।कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों को वर्ष भर के योगदान हेतु स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान किए गए, जबकि विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो के साथ उपहार भी भेंट किए गए। नवगठित टीम ने संकल्प लिया कि आगामी वर्ष में समाज के विभिन्न वर्गों के हित में अनेक जनसेवी कार्यों का संचालन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?