Lokhitkranti

Rotary Club Ghaziabad ने बच्चों को दी डिजिटल शिक्षा की सौगात

Rotary Club Ghaziabad

Rotary Club Ghaziabad : गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत (RI District 3012) द्वारा रिष्भांचल पब्लिक स्कूल, ग्राम मोर्टा में कंप्यूटर इंस्टॉलेशन प्रोजेक्ट आज सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्या मां कौशल (दिगंबर जैन तीर्थ रिष्भांचल) के पावन आशीर्वाद से हुआ। मुख्य अतिथि पी.डी. अशोक अग्रवाल एवं अरुणा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Rotary Club Ghaziabad : बच्चों के गीतों ने मोहा लोगों का मन

स्कूल के बच्चों ने अपने मधुर गीतों से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत कर सबका मन मोह लिया। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद अनंत के सदस्य विनीत जैन, रचना जैन , अभिषेक जिंदल एवं तत्काल भूतपूर्व अध्यक्ष राकेश मोहन भी उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता एवं प्रेरणा से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बना।

Rotary Club Ghaziabad
Rotary Club Ghaziabad

Rotary Club Ghaziabad : किसकी रही भागीदारी ?

रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद अनंत के अध्यक्ष रो. सुनील कुमार जैन एवं रो. गीता जैन, सचिव रो. अंजुल गुप्ता एवं रो. प्रिया गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो. मधुर मित्तल एवं रो. तनुप्रिया मित्तल तथा लर्निंग फैसिलिटेटर रो. सतीश मित्तल एवं रो. पूनम मित्तल सहित क्लब के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह प्रोजेक्ट पूरी तरह सफल रहा।

Rotary Club Ghaziabad : डिजिटल शिक्षा की दिशा में नया अवसर

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत के मीडिया प्रभारी संदीप सिंघल ने विश्वास जताया कि इस कंप्यूटर इंस्टॉलेशन से विद्यालय के बच्चों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में नए अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य और भी उज्ज्वल बनेगा।

यह भी पढ़े – Wrestler Rakhi : अनशन को सातवां दिन, अधर में राखी के न्याय की मांग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?