स्वस्थ जनपद की दिशा में Red Cross गाजियाबाद के द्वारा क्षय रोग मुक्त जनपद बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं l पिछले तीन वर्षों से Red Cross गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता ने रेड क्रॉस के साथ जुड़कर सेवा कार्य करने के लिए विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया।
इसके साथ ही उन संस्थाओं के अधिकारियों व सदस्यों को रेड क्रॉस की सदस्यता भी ग्रहण करवाई, जिसमें मुख्य रूप से रोटरी, इनर व्हील व भारत विकास परिषद भी समाहित हैl
रोगियों को बांटी दवाएं
आज संजय नगर गाजियाबाद स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में Red Cross के संरक्षक सदस्य और रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद के अध्यक्ष गौरव त्यागी के द्वारा 50 टी बी रोगियों को दूसरे महीने की 50 मासिक पोटली का वितरण किया गया। चयन किए गए सभी रोगियों को रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, एम. सी. गौड़, विपिन अग्रवाल, डी. सी. बंसल, ओम दत्त कौशिक की उपस्थिति में इन दवाओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में धवल गुप्ता, विवेक गुप्ता, प्रमोद शर्मा, तथा अवधेश त्यागी तथा सेवा भारती के मनोज अग्रवाल जी की सहभागिता रहीl

किसने किया आयोजित ?
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में जिला टी.बी रोग विभाग डॉ नेहा गोस्वामी के नेतृत्व में दीपाली गुप्ता, सुमन यादव व रविंद्र आदि का पूरा-पूरा सहयोग मिला। गौरव त्यागी ने कहा कि जनपद को टी. बी. मुक्त करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन बीमार लोगों को दवा और पौष्टिक सामान के साथ-साथ प्यार दुलार और अपनापन की भी आवश्यकता है, जिसका मूल मंत्र उन्हें अपने अभिभावक के रूप में सुभाष गुप्ता से प्राप्त होता रहता है। उन्होंने कहा कि दो रेड क्रॉस का सभापति होने से पहले वह सबके अपने परिवार के मुखिया के रूप में जाने जाते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य सेवा है और सबको सदाचार और सेवा का ही पाठ पढ़ाते हैं
यह भी पढ़े- Vasundhara में लौटेगी हरियाली, नगर निगम ने की पेड़ों की छंटाई