Lokhitkranti

Ghaziabad News: अवैध झुग्गी बस्ती और कारोबार पर सवाल, स्थानीय लोग परेशान

Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की कनावानी इंदिरापुरम विस्तार योजना की कीमती भूमि पर अवैध कब्जे और झुग्गी बस्तियों के फैलाव को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिनमें कथित रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिक भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध झुग्गी बस्तियों की वजह से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है। चोरी, लूटपाट, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों की घटनाओं में इजाफा हुआ है। लोगों को आशंका है कि इन गतिविधियों के पीछे बाहरी तत्वों की भूमिका हो सकती है।

एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमने कई बार प्रशासन को शिकायत दी है लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। रात के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।”

सूत्रों की मानें तो यह भूमि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के स्वामित्व में है और इसके लिए पहले से ही एक नियोजित आवासीय विस्तार योजना प्रस्तावित है, लेकिन अवैध कब्जे के चलते विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस और GDA से मांग की है कि अविलंब इस अवैध झुग्गी बस्ती और वहां चल रहे अवैध कारोबार को हटाया जाए और जमीन को खाली कराकर नियोजित विकास कार्य शुरू किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?