Ghaziabad News: नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ देशवाल की 25 मई की रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। हालांकि शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 30 जून को निर्धारित की गई है। पुलिस ने अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम मुख्य आरोपित कादिर से पूछताछ के बाद सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कोर्ट में अधिवक्ता अयूब अली द्वारा आरोपितों जावेद, इनाम और महताब के रिमांड निरस्तीकरण के लिए दाखिल प्रार्थना पत्र पर जवाब भी दाखिल कर दिया है।
केस का फंसा पेंच
Ghaziabad News: पुलिस के अनुसार, पूछताछ में इन सभी आरोपितों की घटना स्थल पर उपस्थिति की पुष्टि हुई है। हालांकि, पुलिस को अब तक ऐसी कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है जिसमें हत्या की वारदात कैद हो। नोएडा फेस-3 थाने की पुलिस टीम पर बिना रवानगी दर्ज किए मसूरी पहुंचने के आरोपों पर भी स्पष्टीकरण दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नोएडा पुलिस पार्टी ने संबंधित थाने में रवानगी दर्ज करने के बाद हिस्ट्रीशीटर कादिर की तलाश में क्षेत्र में दबिश दी थी। एफआईआर दर्ज होने में देरी को लेकर भी पुलिस ने कोर्ट को बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद ही 26 मई की सुबह करीब छह बजे मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और विवेचना लगातार जारी है।