ब्यूरो- मनोज मिश्रा
Meerut News : गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हिमांशु सिंह की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। हिमांशु सिंह, पुत्र विजयपाल सिंह, मूल रूप से मुजफ्फरनगर के गढ़ी नवाबाद गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, हिमांशु अपनी अपाचे बाइक (UP 17 10247) से लौट रहे थे, तभी जानी गंग नहर के पास चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
Meerut News : पुलिस विभाग में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से फरार वाहन की तलाश में जुट गई है। वहीं, हिमांशु की असमय मौत से परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
यह भी पढ़े…