Lokhitkranti

Kawad Yatra 2025: दिल्ली-मेरठ कांवड़ मार्ग पर बेकाबू कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, भड़के कांवड़ियों ने कार तोड़ी, ड्राइवर घायल

Kawad Yatra 2025

ब्यूरो- संजय मित्तल

Kawad Yatra 2025: सोशल मीडिया पर कावड़ियों से जुड़े कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कावड़िए कार को रोककर उसमें जमकर तोड़फोड़ करते दिख रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मोदीनगर के राजचोपले क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Kawad Yatra 2025: हरिद्वार से हरियाणा जा रहे थे कावड़िए

दरअसल, बीते दिन मंगलवार को मोदीनगर के राजचोपले क्षेत्र में उस वक्त तनावपूर्ण की स्थिति उत्पन्न हो गई जब हरिद्वार से हरियाणा के मेवात जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ खंडित हो गई, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने रास्ते से गुजर रही एक कार को रोककर उसमें जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस हमले में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसके इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Kawad Yatra 2025: मौके पर पहुंची पुलिस

गुस्साए कांवड़ियों का बवाल देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, पुलिस की तत्परता से हालात पर समय रहते काबू पा लिया गया। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Kawad Yatra 2025: कमिश्नरेट पुलिस की व्यापक तैयारी

आपको बता दें कि जिले में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश से कमिश्नरेट पुलिस की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के अनुसार, इस बार हर थाने में 50-50 लीटर गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। अगर किसी कांवड़िये की कांवड़ खंडित होती है तो उन्हें तुरंत गंगाजल उपलब्ध कराया जा सके। जिसके लिए हरिद्वार से 1400 लीटर गंगाजल मंगवाया गया है।

यह भी पढ़े:- Kawad Yatra 2025: प्रेमिका को IPS बनाने के लिए राहुल ने उठाई 121 लीटर जल की कांवड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?