Indian Passport News: अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक राहतभरी खबर है। दरअसल गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने हेतु एक विशेष अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य पासपोर्ट की बढ़ी हुई मांग को समय पर पूरा करना है।
19 जुलाई 2025 को पासपोर्ट सेवा केंद्र, साहिबाबाद एवं सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र जैसे- अछनेरा, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, नोएडा, सहारनपुर और वृन्दावन में खास तौर पे खोले जाएंगे और पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
Indian Passport News: पासपोर्ट की सेवाएं होंगी अब सरल
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष अभियान विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समयबद्ध एवं सरल रूप से उपलब्ध कराना है।

इस अभियान का उद्देश्य यह भी है कि पासपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को समय पर पूरा किया जा सके, ताकि नागरिकों को अप्वाइंटमेंट मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाएं सहज रूप से उन्हें प्राप्त हो सकें।
Indian Passport News: पासपोर्ट अधिकारी ने किया अनुरोध
पासपोर्ट अधिकारी द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वह समय पर स्लॉट बुक कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें :- Ghaziabad News: इंस्टाग्राम फ्रेंड ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार