Hindon Airport: गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं में लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक समर्पित बैठक आहूत करने का आग्रह किया है।
Hindon Airport: पत्र में सांसद ने क्या लिखा ?
सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में लिखा कि वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से प्रतिदिन 5000 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं, यह संख्या आगामी 17 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें शुरू होने के बाद और भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने जिन मुख्य समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है, वो कुछ इस प्रकार है:
1. प्रसाधन सुविधाएँ (Toilet Facilities)
यात्रियों की संख्या के अनुपात में टॉयलेट्स की संख्या अपर्याप्त पाई गई है। सांसद ने अनुरोध किया है कि यह स्पष्ट किया जाए कि यात्री टर्नओवर के आधार पर टॉयलेट्स के लिए निर्धारित मानक क्या हैं और हिंडन एयरपोर्ट इन मानकों का किस हद तक पालन कर रहा है।
2. फूड सेंटर की संख्या एवं ठेका प्रक्रिया
वर्तमान में एयरपोर्ट पर एक ही फूड सेंटर संचालित हो रहा है, जिससे ‘मोनोपॉली’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यात्रियों ने अधिक कीमतों की शिकायत की है। सांसद ने सुझाव दिया है कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए टर्नओवर के अनुसार एक से अधिक फूड सेंटर होने चाहिए और उनकी ठेका प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाए।
3. मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा
एयरपोर्ट पर मोबाइल, टैब या लैपटॉप चार्ज करने की कोई उपयुक्त सुविधा नहीं है। यह एक बुनियादी आवश्यकता है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
4. टैक्सी सेवा व्यवस्था
सांसद गर्ग ने एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी काउंटर या प्रमुख टैक्सी कंपनियों के काउंटर की स्थापना की भी सिफारिश की है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं मिल सकें।
5. अन्य विभागीय समन्वय
कुछ समस्याएं नगर निगम, जिला प्रशासन व अन्य एजेंसियों के अंतर्गत आती हैं। इनके समाधान हेतु एक संयुक्त बैठक की आवश्यकता है।
इसी के साथ सांसद ने सुझाव देते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले, 21 जुलाई 2025 को यह समन्वय बैठक आयोजित की जाए, ताकि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एक मंच पर एकत्र होकर समस्याओं का समाधान निकाल सकें।
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक श्री उमेश यादव जी को पत्र लिखकर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं में सुधार हेतु एक समर्पित समन्वय बैठक आहूत किए जाने का आग्रह किया गया।#HindonAirport #hindon #delhi #UttarPradesh #ghaziabad #airport pic.twitter.com/UmcLyEn8sB
— Atul Garg (@AtulGargBJP) July 8, 2025