रिपोर्टर- जसबीर सिंह
Hapur News : हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र स्थित कस्बा बहादुरगढ़ के दरगाह मोहल्ले में सोमवार (4 अगस्त) की रात दो समुदायों के बीच हुए पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की शुरुआत बच्चों के आपसी विवाद से हुई, जो कुछ ही समय में इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। झड़प के दौरान मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए।
Hapur News कोतवाल की सूझबूझ से बची बड़ी हिंसा, उपद्रवी मौके से फरार
झड़प की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर उपद्रवी घटनास्थल से भाग निकले, जिससे हालात बिगड़ने से बच गए। मनोज बालियान की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी सांप्रदायिक हिंसा टल गई। उन्होंने मौके पर शांति स्थापित कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
![]()
Hapur News आठ नामजद और कई अज्ञात पर मुकदमा, चार आरोपी हिरासत में
थाना प्रभारी मनोज बालियान ने जानकारी दी कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल आठ नामजद आरोपियों के साथ कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल चार उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है और शेष की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा कि बवाल में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
#HapurNews
हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र स्थित कस्बा बहादुरगढ़ के दरगाह मोहल्ले में सोमवार (4 अगस्त) की रात दो समुदायों के बीच हुए पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। pic.twitter.com/AGTzjxQLg8— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) August 6, 2025
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि किस प्रकार मामूली विवाद भी बिना नियंत्रण के साम्प्रदायिक तनाव में तब्दील हो सकता है। हालांकि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से क्षेत्र में एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
यह भी पढ़े- Ghaziabad News : अपनेपन के अहसास से भर आई आंखे, रोटरी क्लब साहिबाबाद ने जीता दिल