Lokhitkranti

Ghaziabad News: गाजियाबाद में “GST संवाद” कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे अतुल गर्ग बोली GST के विषय में कई अहम् बातें

Ghaziabad News: GST दिवस 2025 के पूर्व पक्ष (Pre-GST Day) गतिविधियों के अंतर्गत केंद्रीय माल और सेवाकर (CGST) ग़ाज़ियाबाद आयुक्तालय द्वारा एक भव्य “GST संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग़ाज़ियाबाद स्थित राष्ट्रीय सीपीडब्ल्यूडी अकादमी में आयुक्त श्री संजय लवानियाँ के नेतृत्व में आयोजित हुआ। आपको बता दें की इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अतुल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सीमा शुल्क एवं CGST – मेरठ ज़ोन के मुख्य आयुक्त श्री संजय मंगल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में व्यापारिक संगठनों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, बार एसोसिएशन तथा अन्य क्षेत्रीय व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का संबोधन

Untitled design 2025 06 26T104823.768

Ghaziabad News: मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग ने अपने संबोधन में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा, “GST भारत के आर्थिक विकास की यात्रा का एक सशक्त माध्यम है। संवाद की यह संस्कृति कर संचयन की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ावा देती है, जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।” मुख्य आयुक्त श्री संजय मंगल ने करदाताओं को मिलने वाली सेवाओं के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि, “GST संवाद कार्यक्रम करदाताओं और विभाग के बीच सहयोग और विश्वास को मजबूत करेगा, जिससे कर अनुपालन में भी सुधार आएगा।”

GST विकसित भारत की दिशा में एक सार्थक कदम

Untitled design 2025 06 26T105126.324

Ghaziabad News: आयुक्त श्री संजय लवानियाँ ने इस पहल को “विकसित भारत 2047” की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम विभाग की सहयोगात्मक कार्यशैली को और प्रगाढ़ करते हैं तथा GST की भूमिका को व्यापक दृष्टिकोण से समझने में सहायक सिद्ध होते हैं। इस कार्यक्रम में विभागीय हिंदी पत्रिका “हिंडन” के नवीनतम अंक का औपचारिक विमोचन भी किया गया और विभागीय गतिविधियों पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित गणमान्यजनों ने सराहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?