Ghaziabad Top News: गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। टी एंड टी इन्फाजोन प्रा० लि० (टी होम्स) कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है कि एक युवक अपने बेटे के साथ मिलकर कंपनी पर झुठा आरोप लगाकर केस दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।
कंपनी ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में पिता-पुत्र के द्वारा दर्ज कराए गए केस की भी जानकारी दी।
Ghaziabad Top News: क्या हैं पूरा मामला ?
इस मामले में कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है कि रमनदीप सिंह व कमलजीत सिंह ने कंपनी की छवि खराब करने के लिए उसपर अवैध वसूली, मारपीट का केस दर्ज कराने की धमकी दी है। कंपनी का कहना है कि कमलदीप सिंह ने कंपनी से संख्या ए-2601 और ए-2606 नंबर से दो फ्लैट बुक किये थे। जिसके बाद कमलजीत सिंह ने दोनों फ्लैटों का स्वयं निरीक्षण कर पजेशन लैटर पर हस्ताक्षर किया था। जिसका अर्थ था कि वह फ्लैट के निर्माण से लेकर एरिया, डिजाइन, गुणवत्ता आदि से पूर्णतः संतुष्ट है।

Ghaziabad Top News: झूठे मुकदमें से दबाव बनाने का प्रयास
इसके बावजूद उनके पुत्र रमनदीप जो पेशे से एक ब्रोकर है। उसने उनपर झूठे आरोपों, धमकी व झूठे मुकदमों का भय दिखाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए उन्होंने धारा 420, 406, 504, 506. 120बी के तहत विजयनगर थाने में केस दर्ज करवाए थे। इसके बाद कंपनी का कहना है कि रमनदीप 25 अप्रैल को कंपनी के निदेशक निखिल शिशोदिया से मिलने पहुंचा, जहां उसने उनपर दबाव बनाने की कोशिश की और केस रफा-दफा करने के लिए 22 लाख रुपये की मांग तक कर डाली।
Ghaziabad Top News: कर्मचारियों संग अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि रमनदीप ने कंपनी के कर्मचारियों से अभद्र भाषा में बात की । इसके साथ ही सभी को धमकाते हुए कहा कि ‘तुम सबको फंसाकर जेल मिजवाऊंगा, अगर चमचागिरी नहीं छोड़ी तो एक-एक को गोली मारकर जान से मार दूंगा।’
यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News: 3 बार चुनाव अधिकारी नियुक्त फिर भी नहीं हुए 1.5 साल से चुनाव