Ghaziabad Top News : गाज़ियाबाद के मोदीनगर नगर की लंकापुरी कॉलोनी में बुधवार देर शाम ट्यूशन से लौट रही नर्सरी के छात्र आरव पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया।
बदंरों ने मासूम छात्र को आठ जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी रेफर कर दिया गया।
Ghaziabad Top News : नर्सरी में पड़ता है बच्चा
नगर की लंकापुरी कॉलोनी निवासी कपिल कुमार का पांच वर्षीय पुत्र आरव नर्सरी का छात्र है। परिजनों ने बताया कि आरव पास ही स्थित एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने जाता है। बुधवार देर शाम करीब सात बजे आरव ट्यूशन से घर लौट रहा था। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने आरव को घेर कर हमला कर दिया। हमलें से मासूम आरव सड़क पर गिर गया। बंदरों नेे आरव को आठ जगह बुरी तरह काटा।

Ghaziabad Top News : चीख पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्लेवाले
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्लेवालों ने किसी तरह बंदरों को वहां से खदेड़ कर आरव की जान बचाई। बृहस्पतिवार सुबह परिजन मासूम आरव को उपचार के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने आरव को एंटी रेबीज का टीका लगाने के बाद सीरम के लिए जीटीबी रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार बच्चे के शरीर पर काटने के गहरे घाव हैं।
Ghaziabad Top News : गहरा घाव होने के कारण लगवाया एंटी रेबीज टीका
इसके अलावा बुधवार रात गश्त पर निकले मोदीनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह के पैर में आवारा कुत्ते ने काट लिया। गहरा घाव होने के कारण चिकित्सकों ने उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह को भी एंटी रेबीज टीका लगाने के बाद सीरम के लिए जीटीबी रेफर कर दिया। बतादें कि नगर में बंदरों और आवारा कुत्तों का आंतक है। इसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।