रिपोर्टर – कमलदीप
Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक सड़क हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति से गाड़ी चलाते समय गलती से एक्सीलेटर दब गया, जिससे वाहन अचानक तेज रफ्तार में आ गया और कुछ लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हो गए।
Ghaziabad Road Accident: भीड़ ने गाड़ी में की तोड़फोड़
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और ड्राइवर के साथ मारपीट भी की। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और गाड़ी को पलट दिया गया।
Ghaziabad Road Accident: पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एहतियातन ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया।

Ghaziabad Road Accident: स्थिति अब सामान्य
थाना प्रभारी के अनुसार, फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
Read More: Ghaziabad Updates: लोनी में विकास कार्यों की रफ्तार हुई तेज, लागत जान दंग रह जाएंगे आप