Lokhitkranti

Ghaziabad Police : 5 सितंबर से होगा रूट डायवर्जन, जानिये किस रास्ता का कर सकते हैं प्रयोग

Ghaziabad Police

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस यातायात की ओर से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल गणेश विसर्जन को बेहतर तरीके से कराने के लिए पुलिस ने डायवर्सन का प्लान तैयार किया हैं।

6 सितंबर को गणेश विसर्जन हैं, ऐसे में पुलिस यातायात ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है।

Ghaziabad Police: कब से होगा डायवर्जन ?

05 सितम्बर 2025 सुबह 06:00 बजे से लेकर 07 सितम्बर 2025 दोपहर 02:00 बजे तक भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहनों एवं बसों पर कई मार्गों से गुजरने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय मुरादनगर गंगनहर, हिंडन घाट और ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Ghaziabad Police: गंग नहर मार्ग पर पुलिस का पहरा

यातायात पुलिस के अनुसार मेरठ से आने वाले सभी वाहन मुरादनगर गंग नहर की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें दिल्ली-Meerut एक्सप्रेसवे और हापुड़ मार्ग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग करना होगा। इसी तरह, मोदीनगर से आने वाले वाहन भी गंग नहर मार्ग से नहीं जा पाएंगे और उन्हें राज चौपला से हापुड़ होते हुए एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Ghaziabad Police
Ghaziabad Police

Ghaziabad Police: मेरठ से डासना कैसे जाए ?

एएलटी से आने वाले वाहन आत्माराम स्टील के रास्ते राजमार्ग-09 का प्रयोग करेंगे। वहीं, मेरठ जानी और नानू से आने वाले वाहनों पर भी गंग नहर मार्ग पर रोक रहेगी। टीला मोड़ पाइपलाइन मार्ग से आने वाले वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरिफेरल लेकर डासना उतार से आगे बढ़ेंगे। दुहाई पेरीफेरल से मेरठ जाने वाले वाहन डासना से एक्सप्रेस वे का उपयोग करेंगे।

Ghaziabad Police: तुलसी निकेतन भोपुरा व सीमापुरी बॉर्डर से वाहन का प्रवेश बंद

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से आने वाले वाहनों को कन्नौज मार्ग से होकर राजमार्ग-09 का प्रयोग करना होगा। तुलसी निकेतन भोपुरा व सीमापुरी बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा। इन्हें रोड नं. 56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) से गाजीपुर मंडी, यूपी गेट होते हुए राजमार्ग-09 पर डायवर्ट किया गया है।

Ghaziabad Police: पुलिस की वैकल्पिक मार्गों के लिए अपील

यातायात पुलिस ने अपील की है कि नागरिक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। स्थिति के अनुसार इस डायवर्जन व्यवस्था में बदलाव भी संभव है।

यह भी पढ़े- Hapur News : कौन हैं अंग्रेजो से बगावत करने वाले क्रान्तिनायक धनसिंह कोतवाल ? जानिये पूरी कहानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?