Lokhitkranti

Ghaziabad news: स्क्रैप की आड़ में करोड़ों की तस्करी, ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने दबोचे आरोपी

Ghaziabad news: भोजपुर जिले की मोदीनगर पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक करोड़ रुपये मूल्य की टीक सागौन की लकड़ी जब्त की है। यह लकड़ी एक ट्रक में स्क्रैप सामग्री के नीचे छिपाकर तस्करी के जरिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुल 140 क्विंटल सागौन की लकड़ी इंफाल (मणिपुर) से मंगाई गई थी और इसे हरियाणा पहुंचाया जाना था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोका और जब तलाशी ली गई तो स्क्रैप के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद हुई।

पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक शहजाद, जो शामली जिले का निवासी है, और उसके सहयोगी ने तस्करी की बात कबूल की है। पुलिस को इनके पास से चार फर्जी ई-वे बिल भी मिले हैं, जो इस अवैध परिवहन को वैध दिखाने के लिए बनाए गए थे।

जांच के दौरान सामने आया कि यह लकड़ी हरियाणा के तैय्यब और साकिर नामक व्यक्तियों द्वारा मंगाई गई थी। इन्होंने ही ट्रक चालक शहजाद से फोन पर संपर्क किया था और तस्करी की डील की थी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी को सीज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, इस तस्करी रैकेट के पीछे के मास्टरमाइंड और सप्लायरों की तलाश जारी है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?