रिपोर्टर – फारुख शिद्दीकी
Ghaziabad Police Action : कमिश्नरेट गाज़ियाबाद की स्वाट टीम क्राइम ब्रांच और थाना विजयनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपनी इनोवा कार पर “RSS जिलाध्यक्ष” लिखवाकर आम जनता पर रोब जमाता था।
पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से इनोवा वाहन, आरएसएस का झंडा और संगठन का स्टिकर बरामद किया है।
Ghaziabad Police Action : वाहन पर लिखा था ‘RSS जिलाध्यक्ष’
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति विजयनगर क्षेत्र में अपनी इनोवा गाड़ी पर “RSS जिलाध्यक्ष” लिखवाकर घूमता था। वाहन पर लगे संगठन के झंडे और स्टिकर का इस्तेमाल कर वह लोगों को अपनी धाक दिखाता और प्रशासनिक दबाव का माहौल बनाने की कोशिश करता था। इससे वह आम लोगों को प्रभावित कर अवैध तरीके से फायदा उठाने की फिराक में रहता था।
Ghaziabad Police Action : सूचना पर हुई कार्रवाई
स्वाट टीम और थाना विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गाड़ी पर आरएसएस का नाम लिखाकर लोगों को धमकाता है और गलत तरीके से प्रभाव जमाने की कोशिश करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर पुलिस ने इनोवा वाहन को कब्जे में लिया और वाहन से आरएसएस का झंडा व स्टीकर बरामद किए।
Ghaziabad Police Action : अवैध प्रभाव जमाने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी किसी भी प्रकार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा हुआ नहीं है। उसने केवल लोगों को गुमराह करने और अपने निजी स्वार्थ के लिए संगठन के नाम का इस्तेमाल किया। वाहन पर जिलाध्यक्ष लिखवाकर वह आम नागरिकों और अधिकारियों के बीच भय पैदा करता था, जोकि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

Ghaziabad Police Action : पुलिस की सख्ती से खुला राज
थाना विजयनगर प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है। जांच में यह भी सामने आ सकता है कि उसने अब तक इस तरह की चालबाजी से कितने लोगों को प्रभावित किया और क्या कोई आर्थिक लेन-देन या अवैध लाभ भी उठाया।
Ghaziabad Police Action : RSS की छवि धूमिल करने की साजिश
पुलिस का कहना है कि आरोपी के इस कृत्य से न केवल आम जनता को गुमराह किया गया, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास हुआ। संगठन के नाम का दुरुपयोग कर किसी भी तरह का रोब-दाब जमाना कानूनन अपराध है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad Police Action : कड़ी कार्रवाई की तैयारी
गाज़ियाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन को सीज कर दिया गया है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी गिरोह या नेटवर्क से जुड़ा तो नहीं है।
Ghaziabad Police Action : पुलिस की अपील
अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति वाहन या किसी भी अन्य माध्यम से किसी संगठन या पद का दुरुपयोग कर रोब जमाने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Police Action : मोदीनगर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार