Lokhitkranti

Ghaziabad Police Action : मोदीनगर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad Police Action

रिपोर्टर – फारुख शिद्दीकी

Ghaziabad Police Action : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोदीनगर पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के अभियोग में वांछित व फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा दो नंबर प्लेट बरामद किए हैं।

Ghaziabad Police Action : लंबे समय से फरार था अभियुक्त

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की वारदातों में लिप्त था और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। अभियुक्त पर चोरी और आपराधिक गतिविधियों के चलते गाज़ियाबाद पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस व स्वाट टीम लगातार उसकी तलाश में थी।

Ghaziabad Police Action : सूचना पर हुई कार्रवाई

मोदीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं।

Ghaziabad Police Action
Ghaziabad Police Action

Ghaziabad Police Action : पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर नकेल

थाना प्रभारी मोदीनगर ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सक्रिय है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि अपराध कर फरार रहने वाले लोग अब ज्यादा दिनों तक बच नहीं सकते।

Ghaziabad Police Action : कई मामलों में संदिग्ध

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अन्य मामलों में भी संदिग्ध पाया गया है। बरामद मोटरसाइकिल और नंबर प्लेट की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इन्हें कहां और किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा था। संभावना है कि अभियुक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करता था।

Ghaziabad Police Action : कड़ी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Ghaziabad Police Action : पुलिस अधिकारियों की अपील

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनसहयोग से ही अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सकता है।

यह भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में Aagniveer भर्ती रैली सम्पन्न, 13 जिलों के 13,000 युवाओं ने लिया हिस्सा

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?