Lokhitkranti

Ghaziabad News: वार्ड 82 बना बीमारियों का घर, बंगाली होटल रोड पर जलभराव से हाहाकार!

Ghaziabad News

रिपोर्टर – फ़ारुक शिद्दीकी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सड़क पर जलभराव को लेकर लगातार ख़बरें सामने आ रही है। गाजियाबाद के बंगाली होटल रोड की हालत दिन-प्रतिदन ख़राब होती जा रही है। एक हल्की सी बारिश से यह रोड तालाब में तब्दील हो जाती हैं।

Ghaziabad News: बंगाली होटल रोड की हालत खराब

एक तस्वीर आपके सामने में हैं, जिसे आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस रोड की कितनी बत्तर हालत कब से है। यह तस्वीर वार्ड 82 की है,इसमें अगर कुछ दिखाई देता है तो बस गंदगी, जलभराव और प्रशासन की उदासीनता।

यह रोड चिंताजनक है। एक हल्की सी बारिश होती नहीं कि सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। चारों तरफ़ पानी, उसमें उठते मच्छर और उसी से फैलती बीमारियां लेकिन जिम्मेदार सफाई कर्मचारी और नगर निगम के अफसर नदारद हैं।

Ghaziabad News: शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

स्थानीय निवासी बताते हैं कि शिकायतें करने के बावजूद सुनवाई नहीं होती। “ना नालियों की सफाई होती है, ना कूड़ा उठाया जाता है। अब तो बच्चे तक बीमार पड़ने लगे हैं”, एक बुजुर्ग ने ग़ुस्से में कहा, ”क्या प्रशासन को किसी बड़ी बीमारी के फैलने का इंतज़ार है?”

इस हालात पर अब सवाल सिर्फ वार्ड 82 की जनता का नहीं, बल्कि पूरे शहर का है। प्रशासन को अब सिर्फ कागज़ों पर नहीं, ज़मीन पर काम करके दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें :- Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल ने किया कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?