Lokhitkranti

Ghaziabad News : तनख्वाह और पेंशन की मांग को लेकर जल निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन

Ghaziabad News

ब्यूरो- फारूक सिद्दीकी

Ghaziabad News : गाजियाबाद के राजनगर स्थित जल निगम कार्यालय पर जल निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने वेतन और पेंशन की लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा और अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

Ghaziabad News : देरी से पेंशन भुगतान से नाराज़ कर्मचारी
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें लगातार वेतन और पेंशन मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कई कर्मचारियों ने कहा कि महीनों से वेतन नहीं मिला, जिससे मेडिकल, बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। जल निगम कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार और विभाग ने जल्द संज्ञान नहीं लिया, तो वह आंदोलन को और अधिक उग्र और व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए बाध्य होंगे। यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी मांगें वाजिब और संवैधानिक अधिकारों से जुड़ी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Ghaziabad News : सम्मानजनक जीवन की मांग
यूनियन प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि हम केवल अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं। नियमित वेतन और पेंशन देना सरकार की ज़िम्मेदारी है। अगर हम मेहनत करते हैं, तो बदले में समय पर भुगतान मिलना भी ज़रूरी है। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कर्मचारियों के चेहरों पर नाराजगी और हताशा साफ दिखाई दी। कई कर्मचारियों ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलेगा, वे प्रत्येक सप्ताह प्रतीकात्मक विरोध जारी रखेंगे। फिलहाल, सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही कोई प्रतिक्रिया प्राप्त होती है, इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़े…

Ghaziabad News : टीला मोड़–फ़ारूखनगर मार्ग पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत, जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश, वीडिया आया सामने

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?