Lokhitkranti

Ghaziabad News: बची हजारों की जान, नाले की सफाई से टूटी गैस पाइपलाइन, आईजीएल की टीम ने चार घंटे में पाया काबू…

Ghaziabad News: इंदिरापुरम के न्यायखंड-2 स्थित काला पत्थर रोड पर शुक्रवार को नगर निगम की नाला सफाई टीम की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सफाई के दौरान जेसीबी से नाले के नीचे से गुजर रही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें की स्थानीय लोगों के अनुसार जैसे ही पाइपलाइन टूटी, वहां तेज़ गैस की गंध फैलने लगी। लोगों ने तत्काल निगम की टीम को इसकी जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि स्थिति बिगड़ते देख निगमकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए IGL कस्टमर केयर पर संपर्क किया और मुख्य लाइन को बंद करवाया।

स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Ghaziabad News: कुछ ही देर में IGL की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और रिसाव रोकने का कार्य शुरू किया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पाइपलाइन की मरम्मत कर गैस सप्लाई को दोबारा बहाल किया गया। इस दौरान न्यायखंड-2 समेत आसपास के क्षेत्रों में लगभग दस हजार घरों में खाना नहीं बन सका। घटना स्थल एक व्यस्त बाजार क्षेत्र है, जहां कई रेस्टोरेंट और दुकानें भी हैं। गैस रिसाव की घटना ने लोगों की जान पर संकट खड़ा कर दिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है की, “हमने निगम की टीम को पहले ही सतर्क किया था कि इस क्षेत्र में IGL की पाइपलाइन गुजर रही है, फिर भी उन्होंने लापरवाही बरती। अगर किसी ने आग जला दी होती, तो बड़ा धमाका हो सकता था। आपको बता दें की “लोगों ने नगर निगम प्रशासन से संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, IGL की ओर से गैस आपूर्ति बहाल होने के बाद राहत की सांस ली गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?