Ghaziabad News : गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल राजनगर में रहने वाले लोहे के कारोबारी के घर चोरी की घटना घटी हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई हैं।
हैरान करने वाली बात यह हैं कि इस चोरी में घर का विश्वासपात्र नौकर भी शामिल निकला जिसके बाद घर में चौबीस घंटे रहने वाले नौकरों की विश्वासपात्रता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
Ghaziabad News : शाम 7 बजे घटी घटना
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मकान नंबर R-2/235 में प्रमोद सिंहल रहते हैं, उनका लोहे का काम हैं। शाम 7 बजे उनके घर में चोर घुस गए और उन्होंने घर में ही रहने वाले नौकर के माध्यम से डकैती डालने का प्रयास किया। इस घटना में अच्छी बात यह रही कि घर के लोगों की सावधानी के कारण चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके और उन्हें वहां से भागना पड़ा।

Ghaziabad News : 24 घंटे नौकर रखना क्या सही हैं ?
इस घटना में न सिर्फ गाजियाबाद में बढ़ते हुए अपराध की ओर ध्यान खींचा हैं बल्कि लोगों का इस पर भी ध्यान खींचा हैं कि क्या घर में 24 घंटे नौकर रखना सही है क्योंकि इस तरह के नौकरों को न सिर्फ आपके परिवार के सभी आर्थिक स्तोत्र पता होते हैं। जिसके कारण उस परिवार को वह आसानी से नुकसान पहुंचा सकता है।
Ghaziabad News : लंबे समय से काम कर रहे नौकर ने भी किया विश्वासघात
गाजियाबाद में पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जो न सिर्फ नौकरों की मिलीभगत से हुई बल्कि कुछ घटनाओं में तो वह नौकर लंबे समय से घर में काम करता हुआ भी पाया गया और लोग उसे घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं। अभी कुछ समय पहले ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें गाजियाबाद के बड़े व्यवसायी अनिल कुमार गर्ग के घर पर चौकीदारी करने वाले अभय नाम के युवक ने उन्हीं को किडनैप करने का प्लान बनाया। इस घटना में पुलिस ने खुलासा किया था कि वह शख्स नौकरी से निकाले जाने से खुंदस में आ गया था।
यह भी पढ़े- खुले में रखा Transformer, वार्ड 65 में दे रहा खतरे को बढ़ावा