Ghaziabad News: रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद ने सीमाओं को पार करते हुए एक बार फिर सेवा की मिसाल कायम की। संस्था ने आज जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर लार्सन एंड टुब्रो कंपनी की परियोजना शिविर-2 में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। आपको बता दें की शिविर का विधिवत उद्घाटन परियोजना प्रभारी श्री नफीस मोहम्मद व पी. डी. शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस रक्तदान शिविर प्रभारी श्री विपिन अग्रवाल ने दोनों अतिथियों का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर और रेड क्रॉस का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
अथक प्रयास से बनाया इस रक्तदान शिविर को सफल
![]()
Ghaziabad News: क्षेत्र में जाकर इस शिविर को सफल बनाना आसान कार्य नहीं था, लेकिन यह जिला रक्त कोष, जिला चिकित्सालय गाजियाबाद की टीम के अथक सहयोग से संभव हो सका। डॉ. अंशुल और विनोद कुमार के समन्वित प्रयासों ने शिविर को सुचारु रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई। रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के सभापति श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि यह शिविर कई मायनों में खास रहा। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के अधिकारियों ने रक्तदान शिविर से प्रभावित होकर रेड क्रॉस की सदस्यता लेने की इच्छा जताई और इस संबंध में प्रस्ताव रेड क्रॉस के श्री विपिन अग्रवाल के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को आगे सचिव स्तर पर भेजा जाएगा ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।