Lokhitkranti

Ghaziabad News : फर्रुखनगर-सिरोरा सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, एक सप्ताह में टूटी सड़क

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद के फर्रुखनगर से सिरोरा गांव के बीच बनाई जा रही पीडब्ल्यूडी की सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 9.7 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में से अब तक केवल 3 किलोमीटर का निर्माण पूरा हुआ है, लेकिन यह सड़क भी एक सप्ताह के भीतर ही टूटने लगी है। यह मार्ग रोजाना करीब 10 हजार ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य साधन है और कई गांवों को जोड़ता है। पुरानी सड़क की जर्जर हालत और गड्ढों के कारण लगातार हादसे हो रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दी गई थी।

Ghaziabad News : सड़क की परतें पैरों से ही उखड़ रहीं
ग्रामीणों ने बताया कि नई बनी सड़क की परतें पैर से ठोकर मारने पर ही उखड़ रही हैं, जिससे निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में सड़क पर आई दरारों को देखकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि मार्ग का निरीक्षण किया गया है और निर्माण में पाई गई कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में सड़क का सैंपल लिया जाएगा और उसे प्रयोगशाला भेजकर गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

Ghaziabad News : सवालों के घेरे में पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे इस मार्ग की स्थिति ने न केवल कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधाओं पर भी चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े…

Ghaziabad News : ट्रोनिका सिटी पुलिस की साइबर सेल ने ठगी के 9,000 रुपये पीड़ित को लौटाए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?