Lokhitkranti

Ghaziabad News: पुलिस ने कसा शिकंजा, खोली 07 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, दर्जनों आपराधिक मुकदमों में थे संलिप्त

Ghaziabad News: कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए 07 शातिर लूट, चोरी, नकबजनी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई है।आपको बता दें की पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी लंबे समय से गाजियाबाद एवं अन्य जनपदों में सक्रिय हैं और इनके खिलाफ 36 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट तैयार की गई है।

हिस्ट्रीशीट खोले गए अपराधियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं

Ghaziabad News: 1. राहुल कुमार गोला उर्फ गुज्जी

पिता का नाम: मोहन कुमार गोला

पता: न्यायखण्ड-3, थाना इन्दिरापुरम

मूल निवासी: साऊथ गणेश नगर, दक्षिणी दिल्ली

आयु: लगभग 28 वर्ष

2. अरुण कुमार

पिता का नाम: स्व. श्री लीलाराम

पता: आजाद विहार, खोडा कॉलोनी

मूल निवासी: ग्राम भामोरी, थाना सरधना, जनपद मेरठ

आयु: लगभग 32 वर्ष

3.फैजान उर्फ शब्बू

पिता का नाम: मोहम्मद अनवार

पता: राजीव कॉलोनी, थाना शालीमार गार्डन

आयु: लगभग 26 वर्ष

4. राहुल

पिता का नाम: स्व. विजय सिंह

पता: सोनिया विहार, टीलामोड़

आयु: लगभग 27 वर्ष

5. राहुल

पिता का नाम: सोरन सिंह

पता: कृष्णा विहार कुटी भौपुरा, तिरंगा कॉलोनी, फर्रुखनगर, थाना टीलामोड़

आयु: लगभग 30 वर्ष

6. राहुल वाल्मिकी

पिता का नाम: रोहतास सिंह

पता: पंचशील कॉलोनी, थाना टीलामोड़

आयु: लगभग 22 वर्ष

7. गौरव

पिता का नाम: स्व. श्री पूना

पता: जाटव मोहल्ला, फर्रुखनगर, थाना टीलामोड़

आयु: लगभग 27 वर्ष

पुलिस की सख्त निगरानी जारी

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस इन अपराधियों की सतत निगरानी रख रही है, ताकि भविष्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। पुलिस कमिश्नरेट की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है, वहीं आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?