Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं से कुंडल और चेन लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : कैसे हुआ एनकाउंटर?
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने जानकारी दी कि मुरादनगर पुलिस की टीम बुधवार रात पेरिफेरल अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दुहाई की ओर से आते दिखे। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर दोनों युवक बाइक से कन्नौजा रोड की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और बाइक गिरने के बाद घेराबंदी की। खुद को फंसा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ghaziabad News : गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है, उनकी पहचान उमर पुत्र शाहिद, निवासी ग्राम कल्लूगाड़ी, थाना मसूरी और शाहिद पुत्र अख्तर, निवासी गाजियाबाद के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान उमर ने खुलासा किया कि उसका पिता शाहिद भी लूट की वारदातों में शामिल रहता है, और यह गैंग अब तक 20 से अधिक महिलाओं से लूटपाट कर चुका है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों के कब्जे से दो जोड़ी कुंडल, एक तमंचा, तीन कारतूस और एक प्लेटिना बाइक बरामद हुई है। बदमाशों ने हाल ही में मुरादनगर में एक महिला से कुंडल लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने की है।
एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बना रहा था। पुलिस टीम की सक्रियता और तत्परता से इन्हें पकड़ने में सफलता मिली है। इनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…