Ghaziabad News : सेवा नगर इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। ट्रांसफॉर्मर वाली गली में खुले बिजली तारों के संपर्क में आने से एक नंदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गली में लंबे समय से बिजली के तार खुले पड़े थे, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Ghaziabad News : खुले तारों की चपेट में आया नंदी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदी गली से गुजर रहा था, तभी वह खुले तारों की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह गिर पड़ा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर नंदी के शव को हटवाया। गौरतलब है कि यह गली साप्ताहिक बाजार का मुख्य मार्ग है, जहाँ हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यदि यह हादसा बाजार के समय होता, तो कोई बड़ी मानवीय त्रासदी भी हो सकती थी।
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि गली में फैले खुले बिजली तारों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। लोगों का आरोप है कि विभाग तब तक कार्रवाई नहीं करता, जब तक कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए।