Ghaziabad News: गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर क्षेत्र स्थित दिल्ली गेट के पास चौपला मंदिर इलाके में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग एक मकान के अंदर रखे इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो कुछ ही मिनटों में फैल गई और आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Ghaziabad News: फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इनवर्टर में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो क्लिक करे :
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1939924170621526413
ये भी पढ़े :
Ghaziabad News : घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने का आरोप, आरोपी साजिद गिरफ्तार