ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला कारागार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा पर जमानत के नाम पर लाखों रुपए लेने के गंभीर आरोप लगाए जाने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
Ghaziabad News: अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, शिकायतकर्ता कीर्ति नाम की एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि जेल अधीक्षक ने उसके पिता और भाई की जमानत कराने के नाम पर 22 लाख रुपये की वसूली की है। यहीं नहीं युवती ने जेल में उसके पिता के साथ मारपीट कर उन्हें घायल करने का भी आरोप लगाया है।
Ghaziabad News: जेल अधीक्षक पर 22 लाख रुपये लेने का आरोप
कीर्ति के अनुसार, उसके पति की आत्महत्या के मामले में थाना खोडा में उसके पिता महेश गौतम, भाई विक्की और मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके तहत महेश गौतम 1 अगस्त 2024 से जिला कारागार में बंद हैं। आरोप है कि जेल अधीक्षक ने जमानत का झांसा देकर परिवार से अब तक 22 लाख रुपये ले लिए, फिर भी जमानत नहीं करवाई गई। शिकायत में आगे बताया गया है कि जब कीर्ति और उसकी मां जेल में अपने परिजनों से मिलने जाती थीं, तो जेलकर्मी उनसे बातचीत करने नहीं देते थे। आरोप यह भी है कि जेल में महेश गौतम और विक्की के साथ मारपीट की गई, जिससे महेश के कान का पर्दा फट गया।

Ghaziabad News: ड्राइवर पर भी लगे गंभीर आरोप
महेश गौतम ने यह भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उन पर नोएडा सेक्टर 69 स्थित उनके प्लॉट को कुछ भू-माफियाओं को बेचने का दबाव डाला। माफियाओं को जेल अधीक्षक के कार्यालय में बुलाकर धमकी दी गई कि जेल से रिहा होते ही उन्हें जान से मार दिया जाएगा। शिकायत में जेल अधीक्षक के ड्राइवर होशियार सिंह जादौन पर भी आरोप लगे हैं, जो कथित रूप से जमानत के नाम पर बाहर आकर नकद वसूली करता था।
Ghaziabad News: जेल अधीक्षक ने दी सफाई
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि कैदी महेश गौतम जेल में विशेष सुविधाएं चाहता था, जो नियमों के तहत संभव नहीं थीं। इनकार के बाद उसने बदनाम करने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगाए हैं। फिलहाल, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: श्मशान घाट की कमी के चलते बारिश में JCB को छतरी बना ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार, वीडियो हुआ वायरल