Ghaziabad News: इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक युवक ने कुत्ते की डंडे से बुरी तरह पिटाई की। यह मामला गाजियाबाद के सुचेतापुरी कॉलोनी की है।
सुचेतापुरी कॉलोनी में एक युवक ने कुत्ते को डंडे से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश होने के बाद आरोपी ने कुत्ते को रजवाहे किनारे झाड़ियों में फेंक कर, वहां से भाग निकला।
Ghaziabad News: आरोपी ने जान से मारने की धमकी
आरोपी ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गली के एक कुत्ते को बेरहमी से पिट रहा था। उस दौरान चेतापुरी कॉलोनी निवासी हर्ष ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया तो वह युवक उससे गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं उस युवक ने हर्ष को जान से मारने की धमकी भी दी।
कुत्ते को डंडे से पीटकर झाड़ियों में फेंका, वीडियो #वायरल #viralvideo गाजियाबाद / मोदीनगर
सुचेतापुरी कॉलोनी में एक युवक ने कुत्ते की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपी युवक बेहोश होने तक कुत्ते को पीटता रहा और बाद में उसे रजवाहे किनारे झाड़ियों में फेंक कर भाग गया।@dm_ghaziabad pic.twitter.com/RqxdqNH9CG— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) July 16, 2025
कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद आरोपी ने कुत्ते को रस्सी बांधा और उसे खींच कर ले गया और रजवाहे में फेक दिया। मौके पर पहुंच कर लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।
Ghaziabad News: कुत्ते को उपचार के लिए भेजा गया
शाम के समय पहुंची एक समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस कुत्तें को झाड़ियों से निकालकर उपचार के लिए ले गई। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Ghaziabad News : वार्ड 82 बना बीमारियों का घर, बंगाली होटल रोड पर जलभराव से हाहाकार!