Ghaziabad News: वार्ड 87 के अंतर्गत आने वाले ज्ञान खंड-4 में आठवें पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। यह कार्य वार्ड पार्षद अनुज त्यागी के सतत प्रयासों और जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों का परिणाम है।
Ghaziabad News: स्थानीय निवासियों में उत्साह
यह नया पार्क ज्ञान खंड-4 के ए नंबर गेट के ठीक बगल में स्थित है और इसका निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य ₹7 लाख की लागत से किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस पार्क में करीब 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कोई कार्य शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह देखा गया।
Ghaziabad News: क्षेत्र की बढ़ेगी सुंदरता
पार्क निर्माण कार्य का शुभारंभ वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर नीता राय, मुलचंद त्यागी, अशोक त्यागी, बलबीर चौधरी, सारणवीर चौधरी, पुनिश त्यागी, चंद्रेश्वर सिंह, किशन स्वरूप समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने पार्षद अनुज त्यागी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्क के निर्माण से न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों के लिए एक सुकूनदायक सार्वजनिक स्थल भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े:- Hapur News : जिला मंत्री कपिल पाल ने लिखा अरुण गोविल को पत्र, अधूरी आरसीसी सड़क के निर्माण की मांग