Ghaziabad News: बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत चल रहे कार्यों के कारण प्रताप विहार-एक उपकेंद्र से जुड़े जी ब्लॉक फीडर पर आज छह घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत निगम के अनुसार, यह कटौती दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक की जाएगी। आपको बता दें की इस दौरान सेक्टर-11 के जी और एफ ब्लॉक के निवासियों को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाएगी।
नए खंभों पर लाइन शिफ्टिंग किया जायेगा काम
Ghaziabad News: उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में फीडर क्षेत्र में गार्डनिंग कार्य और नए खंभों पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आपको बता दें की उपखंड अधिकारी ने निवासियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें, जिससे कटौती के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
प्रभावित क्षेत्र
Ghaziabad News: 1. जी ब्लॉक, सेक्टर-11
2. एफ ब्लॉक, सेक्टर-11
कटौती का समय
Ghaziabad News: दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक (आज)
उद्देश्य
Ghaziabad News: 1. लाइन शिफ्टिंग
2. गार्डनिंग
3. विद्युत आपूर्ति को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाना