ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News: आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने डासना में राजू सैनी जी के आवास पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उनके साथ यति अभयानंद, डॉ. उदिता त्यागी, संजय धीमान, प्रवीण महादेव, संदीप जिंदल, चाहन सिंह बलियान, डॉ. योगेंद्र योगी, पंडित सुनील दत्त शर्मा सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और संतजन उपस्थित रहे।
Ghaziabad News: यति नरसिंहानंद ने की घोषणा
प्रेस वार्ता में यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने घोषणा की कि श्राद्ध पक्ष के दौरान 7 से 15 सितंबर 2025 तक मुजफ्फरनगर की पवित्र भूमि पर मां बगलामुखी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सनातन धर्म की रक्षा और धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश की कामना से किया जा रहा है। महायज्ञ के समापन उपरांत 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय ‘गीता महाकुंभ’ का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से संत-महात्मा, गीता मनीषी एवं धर्मप्रेमी भाग लेंगे।
Ghaziabad News: हिन्दू समाज की एकजुटता पर जोर
आगे यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज सनातन धर्म का अस्तित्व खतरे में है। चारों ओर से हम पर आक्रमण हो रहे हैं और हमें मिटाने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। ऐसे समय में सनातन धर्म के अनुयायी आपस में ही बंटते जा रहे हैं। वर्तमान समय में सनातन धर्म की रक्षा के लिए न कोई नेता, न कोई संगठन और न ही कोई धर्मगुरु प्रभावी भूमिका में है। उन्होंने हिन्दू समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि अब केवल मां बगलामुखी और महादेव ही रक्षा कर सकते हैं।
महाराज ने यह स्पष्ट किया कि मां बगलामुखी को सनातन धर्म में शत्रु विनाश और सद्बुद्धि की देवी माना गया है और यही कारण है कि इस महायज्ञ के माध्यम से उनकी सुप्त शक्तियों के जागरण के लिए प्रार्थना की जाएगी। भविष्य में ऐसे आयोजनों को वैश्विक स्तर पर आयोजित कर धर्म रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: जिला न्यायालय की लिफ्ट खराब, वकीलों समेत कई लोग फंसे