Ghaziabad News: देशभर में सड़क और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर फिर से सक्रियता की मांग की गई है। एक नागरिक ने गडकरी को पत्र लिखते हुए उनसे FNG (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर को जल्द धरातल पर लाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आग्रह किया है। आपको बता दें की पत्र में नागरिक ने लिखा कि, “माननीय गडकरी जी, आपके नेतृत्व में देश के कोने-कोने तक सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचे हैं। मैंने आपके साथ बिताए कार्यकाल में देखा कि कैसे आपने योजनाओं को केवल कागज़ों से निकाल कर ज़मीन पर उतारा। आपने उस समय दो परियोजनाओं को मौखिक स्वीकृति दी थी – FNG एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर। आशा है कि अब आपके निर्देशों से यह योजनाएं आगे बढ़ेंगी।”
FNG एक्सप्रेसवे की उपयोगिता
Ghaziabad News: FNG एक्सप्रेसवे को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने और हरियाणा से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करने का प्रभावी साधन बताया गया है। इस एक्सप्रेसवे के ज़रिए नोएडा, जेवर, आगरा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और ट्रॉनिका सिटी को जोड़े जाने का सुझाव दिया गया है। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और दिल्ली पर वाहनों का दबाव कम होगा।
गाजियाबाद-कानपुर इकनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा
Ghaziabad News: इस कॉरिडोर की घोषणा स्वयं नितिन गडकरी पहले कर चुके हैं। पत्र में बताया गया है कि इस मार्ग के बनने से जेवर एयरपोर्ट के कार्गो मूवमेंट में तेजी आएगी, साथ ही दिल्ली से लखनऊ की दूरी भी कम समय में तय की जा सकेगी। यह गंगा के दक्षिणी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाला मार्ग साबित हो सकता है।
विकास को मिलेगा बल
Ghaziabad News: नागरिक ने गडकरी से अपेक्षा जताई है कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ये दोनों परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।