Ghaziabad News : गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एक व्यक्ति ने शादी डॉट कॉम जैसी matrimonial वेबसाइट्स का सहारा लेकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को झूठे प्रेम और विवाह के जाल में फंसाया, फिर उनके साथ भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया। पुलिस जांच में अब तक 5 महिलाओं से शादी की पुष्टि हो चुकी है, और आशंका जताई जा रही है कि पीड़िताओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है।
Ghaziabad News : आरोपी की पहचान और शिकायतें
आरोपी का नाम कुलदीप बताया गया है। दो पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत लेकर एडिशनल कमिश्नर कल्पना सक्सेना के पास पहुंचीं। इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुलदीप ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए उनसे शादी की और शुरुआती कुछ महीनों तक सामान्य व्यवहार किया। लेकिन जल्द ही उसका असली चेहरा सामने आ गया। पीड़िता साक्षी ने बताया कि जब मैंने कुलदीप के फोन में अन्य महिलाओं की तस्वीरें और चैट देखीं तो शक हुआ। एक नंबर पर कॉल किया तो सामने से एक महिला ने उठाया वह खुद को कुलदीप की पत्नी बता रही थी। तब जाकर मुझे उसकी सच्चाई पता चली। साहिबाबाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप, उसके पिता, भाई, भाभी, बहन-बहनोई और एक अन्य महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपी कुलदीप शादी वेबसाइटों के माध्यम से विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। अब तक 5 शादियों का खुलासा हुआ है। कई और महिलाएं सामने आ सकती हैं।
यह भी पढ़े…