Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से महिला सुरक्षा को लेकर एक शर्मनाक मामला सामने आया है। साजिद नामक युवक पर एक महिला के साथ छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट और कपड़े फाड़ने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Ghaziabad News : लगातार पीछा करने और धमकी देने का आरोप
पीड़िता के अनुसार, आरोपी साजिद काफी समय से उसका पीछा कर रहा था और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसी डर से पीड़िता कुछ समय तक चुप रही। पीड़िता ने पहले नजदीकी पुलिस चौकी में जाकर शिकायत की थी, लेकिन वहां उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Ghaziabad News : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़िता ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र करते हुए पुलिस और प्रशासन से मदद की अपील की थी। जिसके बाद थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए साजिद के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : खुले तारों की चपेट में आया ‘नंदी’, करंट लगने से हुई मौत