ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के प्रदेशव्यापी आह्वान पर किया गया। गाजियाबाद में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल व्यवस्था के कारण गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के बच्चों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देने के बजाय लगातार नजरअंदाज कर रही है। हम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खड़े हैं। यह आंदोलन बच्चों के हक और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए है।
Ghaziabad News : 27,000 स्कूल बंद करने की योजना का विरोध
आप जिला महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है, जो कि शिक्षा के अधिकार का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने इसे गरीबों और ग्रामीण बच्चों के साथ अन्याय बताया। प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीते वर्षों में जितने सरकारी स्कूल नहीं खुले, उससे अधिक गांव-गांव में शराब की दुकानें (मधुशालाएं) खोल दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह सब नहीं होने देगी और युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने देगी।
Ghaziabad News : शिक्षा को लेकर आप का बड़ा अभियान
यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के उस बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को उजागर करने का काम कर रही है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सरकार ने कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगी से लौटाए 10 करोड़ रुपये, सतर्क रहने की अपील