ब्यूरो- फारूक सिद्दीकी
Ghaziabad News : गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पुलिस थाने के बाहर भी निडर होकर वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला थाना टीला मोड़ क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक कुख्यात बदमाश ने थाने के गेट पर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 2 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे थाना टीला मोड़ परिसर में पुलिस द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे पत्रकार पंकज तोमर पर उस समय हमला हुआ जब वह कवरेज के बाद थाने से बाहर निकलकर अपनी बाइक से घर जाने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पत्रकार पंकज तोमर थाने के गेट पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाश जोगिंद्र उर्फ योगी ने उनकी बाइक को पीछे से खींचकर रोका और किसी नुकीले हथियार से उनके चेहरे और आंखों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय मौके पर पुलिसकर्मी और अन्य पत्रकार भी मौजूद थे, लेकिन हमलावर की दबंगई इतनी थी कि उसने थाने के सामने ही यह दुस्साहसिक वारदात कर डाली। घायल पत्रकार को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से उपचार हेतु लोनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाश जोगिंद्र उर्फ योगी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
Ghaziabad News : जान से मारने की दी धमकी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जोगिंद्र उर्फ योगी पर पहले से ही थाना टीला मोड़ में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला भी शामिल है। क्षेत्र में उसका खौफ इस हद तक है कि आए दिन वह आम लोगों, यहां तक कि सम्मानित व्यक्तियों के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट करता रहता है। स्थानीय लोगों और पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी एक बार फिर तेज हो गई है।