रिपोर्टर- कमलदीप
Ghaziabad Latest News : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र से महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है।
दुष्कर्म की शिकार महिला ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को एसीपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की।
Ghaziabad Latest News : शिकायती पत्र में दिया था तीन दिन का समय
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने तीन दिन पहले मोदीनगर एसीपी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। महिला ने साफ कहा था कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसीपी ऑफिस तहसील में आत्मदाह कर लेगी। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
Ghaziabad Latest News : तहसील परिषद के बाहर का मामला
शुक्रवार को न्याय से निराश पीड़िता तहसील परिषद पहुंची और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। जैसे ही वह खुद को आग लगाने वाली थी, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और माचिस छीन ली। इसके बाद पुलिस महिला को सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर ले गई।

Ghaziabad Latest News : कानून की रफ्तार सुस्त
यह घटना महिला उत्पीड़न और न्याय व्यवस्था की धीमी रफ्तार पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। देशभर में जहां महिला सुरक्षा को लेकर दावे किए जाते हैं, वहीं वास्तविकता यह है कि पीड़िताएं कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही हैं। मजबूरी में वे आत्मदाह जैसे चरम कदम उठाने पर विवश हो रही हैं। यह मामला साफ बताता है कि महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जरूरत है, ताकि पीड़िताओं को बार-बार अपनी जान जोखिम में डालकर इंसाफ की गुहार न लगानी पड़े।
Ghaziabad Latest News : हाईकोर्ट से मिली आरोपी को जमानत
एसीपी मोदीनगर अमित कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है ऐसे में शांति भंग की आशंका के चलते हुए कल आरोपी का धारा 151 में चालान भी किया गया है। अधिकारियों के निर्देशन के क्रम में पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।