Lokhitkranti

Ghaziabad Development : कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने लोनी को आईटी हब बनाने का दिलाया भरोसा

Ghaziabad Development

Ghaziabad Development : लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पैतृक ग्राम गनोली में आज कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने परंपरागत पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।

इस दौरान मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोनी को आईटी हब बनाने की दिशा में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Ghaziabad Development : कार्यक्रम में किस-किसकी रही मौजूदगी ?

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें फिरे प्रधान, काशी प्रधान, नरेंद्र प्रधान, जय सिंह प्रधान, ब्लॉक प्रमुख कोमल, कुलदीप प्रधान, मैनपाल प्रधान, प्रताप चौधरी, भाजपा सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, सभासद अर्जुन नागर, धर्मावती, अनूप भड़ाना, अनिल चौधरी, हरेंद्र प्रधान, विनीता सिंह, हरीश, प्रवीण भाटी, चौ. करतार घिटोरा, विजयपाल बैसला और जयवीर बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Ghaziabad Development
Ghaziabad Development
Ghaziabad Development
Ghaziabad Development

अब देखना यह हैं कि क्या इस दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा या नेताजी का यह वादा भी नेताओं के किये वादे की तरह खौखला साबित होगा। इसका पता तो कुछ समय के बाद ही चलेगा लेकिन इस बीच सोचना यह है कि लोनी गाजियाबाद का वह इलाका जो गुंडागर्दी , चोरियों के लिए मशहुर है। ऐसे में देहाती कहलाने वाले इस इलाके में आईटी हब बनाने का वादा युवाओं के मन में नई ऊर्जा भरने वाला है और यदि युवाओं की सोच पर सरकार के कार्य खरे नहीं उतर पाए तो ऐसे में इसका सीधा जवाब चुनावों में मिलेगा।

Ghaziabad Development

Ghaziabad Development : कौन है सुनील शर्मा ?

सुनील शर्मा साहिबाबाद क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य है। वह उत्तरप्रदेश सरकार में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री है। उन्होंने 5 मार्च 2024 को अपना पदभार संभाला था।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News : सीसीटीवी में अकेले जाती दिखी बच्ची, पिता ने पुलिस से लगाई बरामदी की गुहार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?