Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आयी है, जहां कुछ बदमाशों ने कैब बुक कर उस चालक से हथियार के बल पर कार लूट ली उसके अलावा उससे कुछ जरुरी सामान भी लूट लिए। यह घटना उस समय हुई जब कैब चालक सवारी समझकर उन्हें गाड़ी में बैठाकर तय स्थान की ओर जा रहा था।
हथियार दिखाकर की मारपीट और लूट (Ghaziabad Crime News)
मिली जानकारी के मुताबिक, कैब में बैठे बदमाशों ने रास्ते में ही चालक को जबरन रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने उसे हथियार दिखाकर पहले डराया और फिर मारपीट करने लगे। बदमाशों ने कार समेत उस चालक का सामान लूटा और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने शुरू की जांच (Ghaziabad Crime News)
घटना के बाद पीड़ित चालक ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक खास टीम बनाई गई है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी अब खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों का सुराग मिल सके।
♦कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी से एक लाख दो हजार रुपये की नगदी सहित मोबाइल लूटा
♦हार्डवेयर व्यापारी कस्बा पिलखना से दुकान बंद कर कार द्वारा अपने बेटे के साथ अलीगढ़ जा रहे थे
♦तमंचे के बल पर व्यापारी से की लूटपाट
♦बदमाशों ने व्यापारी को किया घायल… pic.twitter.com/6IlsQYSyHm
— Knews (@Knewsindia) August 8, 2025
जल्द होगा खुलासा – पुलिस (Ghaziabad Crime News)
पुलिस अधिकारियों का ये कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। इसके अलावा सभी क्षेत्रवासियों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना जल्द से जल्द देने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े : Kartik Purnima Mela 2025: आगामी मेले को लेकर हापुड़ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक