Lokhitkranti

Electricity Crisis : वार्तालोक सोसायटी में 36 घंटे से बिजली गुल, निवासियों में आक्रोश

Electricity Crisis

Electricity Crisis : गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4C स्थित वार्तालोक सोसायटी के निवासी पिछले 36 घंटे से लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पावर कट, लो-वोल्टेज और बार-बार होने वाली ट्रिपिंग ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

हालात यह हैं कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो सोसायटीवासी उपकेंद्र का घेराव करने और धरना-प्रदर्शन की राह पकड़ सकते हैं।

Electricity Crisis : निवासियों का आरोप, निगम के दावे झूठे

निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग आधा घंटे की कटौती का दावा कर रहा है, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है। लगातार 36 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है और लोकल फॉल्ट को अब तक ठीक नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

Electricity Crisis
Electricity Crisis

Electricity Crisis : अभियंता ने बताई तकनीकी मुश्किलें

एक अभियंता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके सामने दोहरी चुनौती है—एक ओर लगातार हो रही कटौती पर कार्रवाई का दबाव है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय तापमान बढ़ने के कारण बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं। ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने से फीडरवार कटौती करनी पड़ रही है, ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके।

निवासियों का कहना है कि समस्या का समाधान जल्द न किया गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल लोगों की निगाहें बिजली विभाग पर टिकी हैं कि कब उन्हें राहत मिलती है।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking : हाल-ए- नेपाल.. आंखों के सामने मौत का मंजर, होटल पर भीड़ के हमले का डर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?