सचिन कश्यप
Crime News : लोनी क्षेत्र में दलित समाज की बेटी के साथ हुई हैवानियत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने सभी के मन में कई प्रश्न भी खड़े कर दिए हैं।
इस दर्दनाक घटना से आहत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पीड़ित परिवार को दिलासा दी बल्कि न्याय दिलाने की भी बात कही।
Crime News : 50 लाख की आर्थिक मदद का वादा
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने गहरा शोक प्रकट किया और प्रशासन के आला अधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने तथा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
Crime News : दोषी के लिए फांसी की मांग
मनोज धामा ने कहा कि इस जघन्य अपराध का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए ताकि लोनी की बेटी को जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के लिए सिर्फ और सिर्फ फांसी ही एकमात्र सजा है।

Crime News : इंसानियत शर्मसार
उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं हर स्थिति में आपके साथ खड़ा हूं। सभ्य समाज इस तरह की दरिंदगी को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस दर्द को इस बिटिया ने सहा, उसने आत्मा और इंसानियत दोनों को झकझोर दिया है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए।”
लोनी क्षेत्र में हुई घटना हमारे समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। एक तरफ जहां हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। वही दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं यह अहसास कराती हैं कि कैसे हमारे समाज में आज भी महिलाएं के साथ गलत हो रहा हैं। जिसपर सख्त से सख्त कानून बनाए जाने चाहिए ताकि महिलाएं भी इस समाज में सुरक्षित महसूस कर पाए।
Crime News : क्या था मामला ?
लोनी में कुछ दिन पहले सुनने-बोलने में असमर्थ लड़की को सही रास्ता दिखाने की आड़ में तीन युवको ने दरिंदगी का शिकार बनाया था।
यह भी पढ़े- Shubhanshu Shukla ने ISS से साझा किया भारत का अद्भुत नजारा, देखें वीडियो